प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति के बैठक में एलडीएम ने दिए आवश्यक दिश निर्देश

0
210

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बैंकर्स समिति की बैठक अग्रणी जिला प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रुप से बीडीओ मनीष कुमार के अलावा बैंक व जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। एलडीएम ने उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों को किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। ताकि अधिक से अधिक किसान केसीसी का लाभ उठा सकें। साथ हीं जन सुरक्षा अभियान के तहत कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष के लोग 436 रुपये वार्षीक प्रीमियम में सामान्य मृत्यु पर 2 लाख का एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना  में 18 से 70 वर्ष के लोग 12 रुपये वार्षीक प्रीमियम में दुर्घटना में मौत होने पर 2 लाख रुपये का लाभ उठा सकेंगे। वहीं बिरहोर टोला में सोमवार को विशेष कैंप लगाकर बिरहोर परिवारों व स्कूली बच्चों का खाता खोलने का निर्देश बैंक प्रतिनिधियों को दिया। मौके पर कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, बीपीओ सतीष कुमार मिश्रा, जेएसएलपीएस पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।