चतराः लोजपा के झारखंड में ऐतिहासिक जीत के बाद संगठन को धार देने के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान 14 दिसंबर को एक दिवसीय प्रवास पर चतरा पहुंचेगे। उपरोक्त जानकारी चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नव संकल्प महासभा अभिनंदन सह मिलन समारोह स्थल चतरा कॉलेज चतरा के समीप मैदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर देते हुए कहा भाजपा हमारा बड़ा भाई है, भाजपा के नेतृत्व में मैंने झारखंड में ऐतिहासिक जीत हासिल की। एनडीए को मजबूत करने के लिए एलजेपी पूरे झारखंड में संगठन का विस्तार करने जा रही है। विधायक श्री पासवान ने आगे कहा कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के समक्ष समाजसेवी प्रेम सिंह अपने समर्थकों के साथ 14 दिसंबर को एलजेपी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण में देश हर दिशा में विकास कर रहा है। चिराग पासवान देश के उभरते हुए नेता हैं। चतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता की आवाज़ झारखंड विधानसभा में उठाने के साथ समस्याओं का समाधान का हर सम्भव प्रयास करूंगा। साथ ही श्री पासवान ने कहा कि चतरा की जनता ने पिछले पांच साल की कुव्यवस्था से अजीज होकर मुझे अपना प्रतिनिधि चुना है। मैं जनता के लिए 24 घण्टा उपलब्ध रहूंगा। 14 दिसंबर को होने वाली जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का नव संकल्प महासभा अभिनंदन सह मिलन समारोह के अवसर पर राजद के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एलजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह ने कहा कि मुझे सांसद का चुनाव लड़ने की कोई इच्छा नहीं है। मैंने चिराग पासवान से प्रभावित होकर एलजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं पहले किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं था। मौके पर एलजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार सौरभ, एलजेपी के जिला अध्यक्ष गौरी यादव, बॉबी कुमार, देवकुमार, मोहम्मद खालीद समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।