अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बच्चे पति पत्नी

0
243

मयूरहंड (चतरा)। थाना अंतर्गत मंझगाँवा चौक के समीप गुरुवार देर शाम एक टाटा टियागो अनियंत्रित होकर चौक में खड़े दूसरे कार शिफ्ट डिजाइर से टकराते हुवे बिजली के खंभे से जा टकराई और दुर्घटना ग्रस्त हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार टाटा कार में सवार संदीप केशरी अपने ससुराल राजपुर से पति पत्नी और दो बच्चों के साथ वापस अपने घर निमियाघाट चतरो जा रहे थे। जाने के क्रम में कार अनियंत्रित हो गया और दुर्घटना ग्रस्त हो गया। वंही मौके पर मुखिया मंजीत सिंह ने घायल बच्चों को प्राथमिक इलाज करवा कर बेहतर इलाज हेतु हजारीबाग भेज दिया।