अबुआ आवास चयन में बरती गई घोर अनियमितता, योग्य लाभुकों को आवास लाभ से रहना पड़ रहा वंचित

0
62

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में अबुआ आवास लाभुकों के चयन में सम्बन्धित कर्मियों एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम घोर अनियमितता बरती गई है। जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र में योग्य लाभुकों को आवास जैसी महत्वाकांक्षी योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है। योग्य लाभुक नित्य दिन प्रखंड कार्यालय एवं जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के पास चक्कर लगाने को मजबूर हैं। वही गैर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि योग्य लाभुकों को अबकी बार आएगा तो मिलेगा कह कर अपनी जिम्मेदारी से मुह मोड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार पदाधिकारियों को ग़रीबों के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है। फलस्वरूप पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ अयोग्य लाभुकों की चांदी कट रही है।