क्रिकेट लीग मैच में आरसीए सीनियर 12 रनों से किया विवेकानंद क्लब गिद्धौर को पराजीत

0
256

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चतरा जिला क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे क्रिकेट लीग मैच में आरसीए सीनियर बनाम विवेकानंद क्लब गिद्धौर के बीच खेला गया। जिसमें आरसीए सीनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 162 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें सर्वाधिक रन आर्यन 30 और कुंदन 27 रनों का योगदान दिया। वहीं विवेकानंद क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अखिलेश ने 3 रूपेश ने 2 विकेट लिया। जबकी जवाबी पारी खेलने उतरी विवेकानंद क्लब ने 23.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाकर सिमट गई और आरसीए ने 12 रनों से मैच जीत लिया। आरसीए सीनियर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए पंकज ने पांच ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिया। पंकज कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अंपायर की भूमिका चंदन, रिशु कुमार, स्कोर की भूमिका दीपक कुमार ने निभाई। इस मैच में एसोसियेशन के अध्यक्ष विनय सिंह, उपाध्यक्ष शुभम सिंह, सचिव मनोज सहाय, सह सचिव आशुतोष, कोषाध्यक्ष सरोज सिन्हा, मीडिया प्रभारी विपिन सिंह, सदस्य मिथिलेश कुमार राय, जिला क्रिकेट लीग के अध्यक्ष प्रेम राणा राजू यादव, राहुल वर्धन, सुजीत कुमार व संजय सिंह आदि मौजूद थे।