साईं वांटन चतरा ने पीपरवार जूनियर को 7 विकेट से हराया

0
132

गिद्धौर(चतरा)।  गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम फुटबॉल मैदान में चतरा जिला क्रिकेट एसोशिएशन के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट लीग मैच में रविवार को पिपरवार जूनियर बनाम साईं वांटन चतरा के बीच मैच खेला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड फाउंडेशन के केंद्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा, जेबिकेएसएस के जिलाध्यक्ष कैलाश, केंद्रीय सदस्य प्रदीप मौर्य उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत टॉस किया, जिसमें पिपरवार जूनियर ने  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम से सर्वाधिक स्कोर सचिन 36, रौशन 30 रन का योगदान दिया। साईं वांटन की ओर से गेंदबाजी करते हुए उज्जवल ने तीन विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी साईं वांटन की टीम ने 23.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 156 रन बना कर सात विकेट से मैच जीत लिया। दीपक 55 व प्रवीण ने 30 रनों का योगदान दिया। अंपायर की भूमिका चंदन व रिशु कुमार तथा स्कोरर की भूमिका दीपक कुमार ने निभाई। इस अवसर पर जिला क्रिकेट लीग के अध्यक्ष प्रेम राणा व खेल प्रेमी मौजूद थे।