राष्ट्रीय लोक अदालत की ग्रामीणों को दी गई जानकारी

0
310

कुंदा(चतरा)ः कुंदा प्रखंड के बेलगाड़ा गांव में रवीवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के निर्देशानुसार जागरुक्ता अभियान चलाया गया। जहां पीएलवी संजय चौधरी और मुन्ना दास ने ग्रामीणों को 14 दिसंबर को चतरा कोर्ट में लगने वाले वर्ष के अंति राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के साथ सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों और नालसा के विधिक सहायता के लिए 1500 टोल फ्री नंबर के बारे में बताया गया। वहीं घरेलू हिंसा के मामलों में सरकार द्वारा महिलाओं को मिलने वाली योजनाओं के लाभ उठाने के लिए भी जागरुक किया गया। पीएलभी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को विधिक जानकारी प्रदान करना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।