जेसीबी एवं हाइवा से बैटरी की चोरी

0
482

पत्थलगड़ा(चतर)। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में बीते रात अज्ञात चोरों ने खड़े जेसीबी और हइवा से बैटरी की चोरी ली गई है। जेसीबी के मालिक संजय कुमार दांगी व राजेश कुमार दांगी ने बताया कि शनिवार रात जेसीबी ड्राइवर घर के पास खड़ा किया था, रविवार सुबह देखे तो जेसीबी से बैटरी चोरी कर ली गई है। साथ हीं रेलवे के कार्य में लगे सड़क किनारे खड़े हाइवा से भी बैटरी की चोरी कर ली गई है। हलांकी समाचार लिखे जाने तक किसी के द्वारा थाने में चोरी से संबंधित आवेदन नहीं दिया गया था। हालांकी इसकी मौखीक सूचना पुलिस को दी गई है। वहीं पुलिस जांच के साथ चोरों को धर पकड़ में लग गई है।