एसआईएस में भर्ती के लिए लिया युवाओं ने किया आवेदन

0
184

चतरा। लावालौंगथाना परिसर में शनिवार को शिविर लगाकर एसआईएस में भर्ती के लिए युवाओं का आवेदन लिया गया। इस दौरान एसआईएस के भर्ती अधिकारी एवं थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय ने बताया कि लावालौंग थाना क्षेत्र के तेरह युवाओं का चयन किया गया है। जिन्हें जल्द ही गढ़वा जिला स्थित एसआईएस प्रशिक्षण केंद्र में बुलाया जाएगा और दो महीने के प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाएगा। पदाधिकारियों ने बताया कि बेरोजगार युवकों के लिए एसआईएस सुरक्षा गार्ड या सुरक्षा सुपरवाईजर का कार्य भी करियर के तौर पर अच्छा विकल्प है। शिविर के दौरान उपस्थित युवाओं ने बताया कि सुरक्षा जवान के लिए अभ्यर्थी कि उंचाई 165 सेंटीमीटर और कम से कम 9वीं पास होना आवश्यक है। वहीं सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास और उसकी ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए।