पिपरवार जूनियर ने बीसीए जूनियर को 1 विकेट से हराया

0
186

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित जवाहर फुटबॉल मैदान में जिला क्रिकेट का चौथा मैच पिपरवार जूनियर बनाम बीसीए जूनियर के बीच शुक्रवार को खेला गया। जिसमें बीसीए जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाये। जिसमें अर्पित कुमार ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए पिपरवार जूनियर टीम ने 27 ओवर में 9 विकेट खो कर 207 रन बनाकर एक विकेट से जीत दर्ज की। जिसमें रोशन गोस्वामी ने सर्वाधिक 75 रन बनाए। रोशन गोस्वामी को मैन ऑफ द मैच घोषित कर सम्मानित किया गया। अंपायर की भूमिका चंदन कुमार, रिशु कुमार तथा स्कोर की भूमिका दीपक कुमार ने निभाई। मौके पर एसोसियेशन के अध्यक्ष विनय सिंह, उपाध्यक्ष शुभम सिंह, सचिव मनोज सहाय, जिला क्रिकेट लीग अध्यक्ष प्रेम राणा मौजूद थे।