मगध-संघमित्रा कोल परियोजना में खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

0
60

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को टंडवा प्रखंड अंतर्गत मगध-संघमित्रा परियोजना में 67 वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान शून्य क्षति दक्षता प्राप्त करने को लेकर खान सुरक्षा निदेशक आफताब अहमद ने खनन क्षेत्रों में डिजिटलीकरण प्रक्रिया के बेहतर इस्तेमाल पर जोर देते हुवे मगध प्रबंधन द्वारा इसके बेहतरीन समन्वय की सराहना की। वहीं नाट्य व गायन के माध्यम से सुरक्षा जागरूकता संदेश के प्रस्तुति को मौजूद लोगों ने भरपूर सराहा। वक्ताओं ने परिवार, संस्थान व देश के विकास के लिए सुरक्षित काम करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। इस दौरान खान सुरक्षा से संबंधित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 संविदाकर्मियों, ठेकेदार मजदूरों का उत्साहवर्धन करते हुवे पुरस्कृत किया गया। डीजीएमएस श्री अहमद व कन्वेनर जेके सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण दल द्वारा व्यू प्वाइंट से खदान क्षेत्र का निरीक्षण के पश्चात प्रबंधन के सुरक्षा प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम में जीएम नृपेन्द्र नाथ, पीओ एस सत्यनारायण समेत जेसीसी सदस्य एसके सिंह, पवंत कुमार, मिथिलेश कुमार, जे. मंडल, डी. गोस्वामी, राकेश कुमार समेत दर्जनों विभागीय कर्मचारी व ग्रामीण भू-रैयत मौजूद थे।