
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। रेलवे लाइन निर्माण को लेकर टंडवा प्रखंड अंतर्गत सेरनदाग में वन अनापत्ति हेतु आयोजित ग्रामसभा स्थगित कर दी गई है। इस संदर्भ में शुक्रवार को अंचलाधिकारी विजय दास ने अपरिहार्य कारणों से ग्रामसभा स्थगित किये जाने की सूचना जारी करते हुवे 10 दिसंबर को प्रखंड सभागार में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने की बात कही है। जिसमें सभी ग्रामीणों से भाग लेने की अपील की है।
रेलवे लूप लाइन के अनापत्ति हेतु 9 को ग्रामसभा
टंडवा (चतरा)। सीसीएल के टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना क्षेत्र में रेलवे लूप लाइन निर्माण के संदर्भ में सेरनदाग से वन अनापत्ति हेतु गुरुवार को अंचलाधिकारी ने पत्र 5 दिसंबर को जारी किया। ज्ञात हो कि उक्त प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीणों के तीखे विरोध के कारण लगभग एक दर्जन से अधिक बार सीसीएल व राजस्व विभाग का किया गया प्रयास विफल हो गया है। सर्वाधिक दिलचस्प पूर्व में गुपचुप व फर्जी तरीके से अनापत्ति लेने का मामला यहां काफी सुर्खियां बटोर चुका है। उक्त मामले में ग्रामीण निष्पक्ष न्यायिक जांच की अधियाचना संबंधित प्राधिकार से कर चुके हैं। जो विचाराधीन बताया जाता है। ऐसी स्थिति को देखते हुवे पत्रांक 1365 के माध्यम से सीओ ने 9 दिसंबर को बाजार टांड में आयोजित ग्रामसभा में पर्याप्त पुलिस बलों की मौजूदगी में प्रतिनियुक्त राजस्व कर्मियों को सुस्पष्ट साक्ष्यों के साथ पंजी संधारण करने के निर्देश जारी किये हैं। बहरहाल, अनापत्ति को लेकर जारी विभागीय प्रयास से ग्रामीणों में जोरदार विरोध करने की सुगबुगाहट तेज हो गई है।