ककहिया गांव पहुंचे विधायक जनार्दन पासवान, ग्रामीणों की सुनी फरियाद, कहा जिम्मेदार अधिकारियों को जेल भेजने की आवश्यकता

0
766

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। इन दिनों चतरा जिले के कुंदा प्रखंड का ककहीया गांव सुर्खियों में बना हुआ है। वन विभाग के कार्रवाई से जहां चौतरफा निंदा हो रही है, तो वहीं प्रतिनिधि व पदाधिकारी गांव पहुंचकर पीड़ितों की समस्या सुन रहे हैं। वन विभाग की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों की स्थिति का जायजा लेने के लिए विधायक जनार्दन पासवान ने शुक्रवार को गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की फरियाद सुनी और उनकी समस्याओं को समझा। ग्रामीणों ने विधायक के सामने अपनी व्यथा सुनाई और बताया कि वन विभाग ने बिना सूचना और नोटिस के उनके घरों को तोड़ दिया है। विधायक ने ग्रामीणों की स्थिति को देखा और डीएफओ राहुल कुमार मीणा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई बर्बरतापूर्ण है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जेल भेजने की आवश्यकता है। विधायक ने बीडीओ को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवारों के लिए अनाज और टेंट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा के विशेष सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे और सरकार व सदन को इस कार्रवाई से अवगत कराएंगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव भोक्ता, जिला उपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल, मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोक्ता, महामंत्री मनोज कुमार यादव, पूर्व सांसद प्रतिनिधि जितेन्द्र यादव, मुखिया मनोज कुमार साहू, बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा, मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश प्रसाद यादव, विनोद साव, जितेंद्र शौंडिक, घनश्याम यादव, दिव्या भोक्ता समेत दर्जनों लोग शामिल थे।