न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)ः गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत सिन्हा प्रखंड के ककहिया गांव पहुंच कर वन विभाग द्वारा तोड़े गए प्रधानमंत्री आवास सहित मनरेगा से चल रहे व पहले किये गए योजनाओं की बारीकी से जायजा लिया एवं ग्रामीणों से मुलाकात की। गांव के ग्रामीण आदिवासियों ने बताया की मंगलवार को वन विभाग के द्वारा बिना सूचना व नोटिस के घर तोड़ दिया गया। वही बीडीओ ने देखा कि घर टूटने के बाद प्रभावीत परिवार खुले आसमान में पेड़ के सहारे रह रहे हैं। सभी से मिलकर बारीकी से जांच करते हुए वस्तु स्थिति से अवगत हुवे बीडीओ। इस दौरान पार्वती देवी ने बताया कि घर टूट जाने से सारा अनाज घर में दब गया बस यही थोड़ा सा था बचा है जिसे आग में पक्का कर बच्चा को खिला रहे हैं। पार्वती ने बताया कि घर में हम अकेले हैं मेरे पति दूसरे प्रदेश में काम करने गए हैं। महिला ने अधिकारियों से कहा हमलोगों का क्या कसूर है मेरा घर फिर से बनवा दीजिए। बीडीओ ने तुरंत गांव वालों के लिए एक क्विंटल चावल की व्यवस्था करवाते हुए सभी के बीच वितरण करवाया। वहीं लोगों को समझाया कि आप लोग पेड़ के नीचे नहीं रहे बगल में स्कूल है वहीं जाकर रहें। आप लोगों के लिए जो हो सकेगा हम लोग व्यवस्था करेंगे।