न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सौजन्य से कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कलीन्द्र साहू व संचालन एटीएम रवि कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंचला अधिकारी उदल राम, बीटीएम जय गोविंद उरांव उपस्थित थे। बीडीओ ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 दिसंबर को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य स्वस्थ्य मृदा के महत्व पर ध्यान केंद्रित करना तथा मृदा संसाधनों के टिकाऊ प्रबंधन करना है। वहीं बीटीएम ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड से पता चलता है कि मिट्टी में किस पोषक तत्व की कमी है और किसका इस्तेमाल करना चाहिए। इस कार्ड से मिट्टी में होने वाले बदलावों का भी आकलन किया जाता है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड, हर दो साल में किसानों को दिया जाता है। कार्यक्रम में कई किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। मौके पर पंचायत सचिव मोहम्मद असलम, कृषक मित्र भीम दांगी, रविंद्र कुमार के अलावे काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।