खलिहान में लगी आग, लाखों रुपये का धान जलकर राख, पीड़ित ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

0
266

न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज (चतरा)। हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह-पनारी पंचायत के मायापुर कला गांव में बीते देर रात्रि एक खलिहान में आग लग गयी। जिससे खलिहान में रखे लाखों रुपए के धान जलकर राख हो गए। जानकारी के अनुसार मायापुर गांव निवासी रामखेलावन दास के पुत्र दिनेश दास ने इस वर्ष तीन एकड़ जमीन में लगाए गए धान की फसल को काटकर खलिहान में जमा किया था। पीड़ित ने बताया कि रात्रि के 9 तक सब ठीक था। 11 बजे के बाद खलिहान में आग लगी है। जिसकी सूचना गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन से दी। उसके बाद खलिहान पहुंचा तो देखा कि खलिहान में रखे धान धू-धू कर जल रहे हैं। हालांकी ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबु पाने का प्रयाश किया गया लेकिन असफल रहे। इस घटना से पीड़ित परिवार के समक्ष आगे खाने की समस्या आ गई है। पीड़ित ने जिला प्रशासन से क्षति पूर्ति की मांग की है। इधर जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य बेचन पासवान पीड़ित के खलिहान पहुंचकर आश्वाशन दिया कि जो क्षति पहुंची है उसे जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत क्षतिपूर्ति मुहैया करवाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।