स्कूली बच्चों पर गर्मी का सितम, बेहोश हुआ छात्र, ग्रामीणों ने विक्षिप्त को पहुंचाया अस्पताल, मुखिया ने कराई नौ जल मीनार की मरम्मत

0
253

स्कूली बच्चों पर गर्मी का सितम, बेहोश हुआ छात्र

गिद्धौर(चतरा)ः कड़ी धूप व गर्मी का असर स्कूली बच्चों पर पड़ने लगा है। गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मंझगांवा तरी में छठी कक्षा का एक छात्र गर्मी से मूर्छित होकर गिर पड़ा। वहीं बालक के नाक से खून बहता देख शिक्षको के हांथ पांव फूलने लगे। शिक्षकों ने उसका प्राथमिक उपचार कराने के उपरांत घर भेजा। ज्ञात हो कि गर्मी का कहर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है। स्कूल पहुंच रहे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। बुधवार गिद्धौर के एक निजी विद्यालय में 2 बच्चों की तबियत अचानक बिगड़ गई थी। जिन्हें आनन फानन में अभिभावकों को बुलाकर इलाज के लिए भेजा गया। बढ़े गर्मी के कारण बच्चों की उपस्थिति स्कलों में कम हो गई है। वहीं बच्चों के बीमार होने से अभिभावक भी परेशान हैं। अभिभावकों ने विद्यालयों में समय परिवतन करने की मांग प्रशासन से की है।

ग्रामीणों ने दिखाई दरियादिली, विक्षिप्त को पहुंचाया अस्पताल

गिद्धौर(चतरा)ः गिद्धौर थाना क्षेत्र के जपुआ गांव समीप सड़क किनारे गुरुवार को एक विक्षिप्त घायल अवस्था में पड़ा था। जिसपर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां ए ग्रेड नर्स अनीशा चेन्नई, ड्रेसर बिरेंद्र दांगी व बोद्यनाथ वर्मा द्वारा विक्षिप्त युवक का इलाज किया गया। बताया गया कि विक्षिप्त युवक को माथे में गंभीर चोट लगी है। जबकी शरीर में डंडे की मार का निशान है। प्रतीत होता है कि किसी के द्वारा विक्षिप्त युवक की पिटाई की गई है। समाचार लिखे जाने तक विक्षिप्त की पहचान नहीं हो पायी थी।
नोट फोटोः- इजारत विक्षिप्त

मुखिया ने कराई नौ जल मीनार की मरम्मत

गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के पहरा पंचायत में दो वर्ष पूर्व नलजल से अधिष्ठापन मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ा हुआ था। जिसे गर्मी व पेयजल की समस्या को देखते हुए मुखिया बेबी देवी ने पंचायत के बेकार पड़े नौ जलमिनारों की मरम्मत करवा कर जलापूर्ति शुरू करवा। जिसपर ग्रामीणों में हर्ष है व्यक्त करते हुए मुखिया के प्रति आभार प्रकट किया है।