टंडवा (चतरा)। टंडवा स्थित एनटीपीसी उत्तरी करणपुरा ईकाई प्रबंधन द्वारा सीएसआर में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन पर एपेक्स इंडिया की ओर से गोल्ड अवार्ड दिया गया। अवार्ड ईकाई के एजीएम एचआर अनिल चावला ने प्राप्त किया। प्रबंधन के अनुसार 11 अप्रैल को गोवा के ताज में आयोजित एक भव्य समारोह में संस्था की ओर से विभिन्न औद्योगिक इकाइयों द्वारा वर्ष 2022 में किए गए सामाजिक दायित्व के निर्वहन पर गहन अध्ययन किया गया। वहीं एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा किए गए कार्यों व विशेषज्ञों द्वारा एक वर्ष के प्राप्त आंकड़ों के गहन विश्लेषण के आधार पर एनटीपीसी उत्तरी करणपुरा को सर्वाेच्च सफल प्रतिभागी घोषित किया। ज्ञात हो कि पिछले 22 वर्षों के अथक परिश्रम के बाद एनटीपीसी प्रबंधन 1980 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता के स्थापित तीन इकाइयों में से इस वर्ष पहली यूनिट से 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर जहां काफी उत्साहित है। वहीं मिले गोल्ड अवार्ड पर जीजीएम तेजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि हमारी पूरी टीम इससे काफी उत्साहित है, सफलता की निरंतरता बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।