
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में ऊर्दू विभाग द्वारा सोमवार को विशेष व्याख्यान अल्लामा इकबाल पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य अमिताभ कुमार सिन्हा एवं मुख्य वक्ता अर्थशास्त्र के प्रो. चंदन कुमार सिंह थे। प्रो. नुरूल्लाह ने प्रभारी प्राचार्य सह मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता को पुष्पगुच्छ देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन प्रो. अजय कुमार सिंह ने संभाला। प्रो. नुरूल्लाह ने अल्लामा इकबाल पर विस्तार पूर्वक बताते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने यह भी कहा कि जब राकेश शर्मा अंतरिक्ष में थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने पूछा था, अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? इस पर राकेश शर्मा ने जवाब दिया था सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तां हमारा। प्रभारी प्राचार्य ने कहा अल्लामा इकबाल एकीकृत हिंदुस्तान में पैदा भी लिए और उनकी मृत्यु भी एकीकृत हिंदुस्तान में ही हुई। इसलिए अल्लामा इकबाल हिंदुस्तान के कवि और शायर थे, पाकिस्तान के नहीं। वहीं मुख्य वक्ता प्रो. चंदन कुमार सिंह ने कहा इकबाल का सिद्धांत है कि मनुष्य को नैतिकता और धार्मिक आदर्श जीवन को अपनाना चाहिए, जो सर्वाेपरि है, जिससे मनुष्य के व्यक्तित्व का विकास होता है। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने भी संबोधित किया। लेक्चर सिरीज के समन्वयक प्रो. रितेश कुमार श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।