न्यूज स्केल संवाददाता श्रीकांत राणा/विष्णुदेव दांगी
पत्थलगडा(चतरा)। जिले के विभिन्न प्रखंड़ों में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालीत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों एवं महिलाओं के बीच वितरित होने वाले फूड सप्लीमेंट की जबरदस्त कालाबाजारी हो रही है। सोमवार को सोशल मीडिया में भारी मात्रा में एक साथ खाली फुड पैकेट फेंके जाने की सूचनाएं प्रसारीत की गई। प्रसारीत सूचना के आधार पर सिमरिया एसडीओ सह आईएएस सन्नी राज टीम के साथ पत्थलगड़ा प्रखंड पहुंचे।
श्री राज सोमवार को फेंके गए स्थल पर पहुंच कर बारीकी से जांच किया। उन्होंने बताया कि प्रखंड के नोनगांव पंचायत अंतर्गत बंदरचुवा व बरवाडीह पंचायत अंतर्गत सीतलपुर में काफी संख्या में सरकारी पौष्टिक आहार के खाली पैकेट सड़क के किनारे फेंके मिले हैं। इसकी जांच जिला स्तरीय टीम से कराया जायेगा, दोषी पाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। दर्जनों बोरों में भारी संख्या में सरकारी पौष्टिक आहार के पैकेट सड़क के किनारे फेंके मिले हैं। लगभग पांच किलोमीटर के अंतराल में कई बोरिया में बंद एवम खुला फेका हुआ पैकेट मिला है। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी सेवा योजना के अंतर्गत माइक्रोन्यूट्रिएंस, फोर्टीफाइड, फूड एनर्जी डेंस फूड का निःशुल्क वितरण हेतु पैकेट आंगनबाड़ी केंद्रों को सप्लाई किया जाता है। यह योजना झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही है। फेंके गए खाली पैकेट में फूड सप्लीमेंट का मैन्युफैक्चरिंग डेट 27.10.2024 और एक्सपायरी डेट 24.01.2025 अंकित है। पत्थलगडा बीडीओ कलिंद्र साहू एवम सीओ उदल राम ने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है। इतना सारा पैकेट कहां से आया इसकी जांच चल रही है।