कार से गांजा लूटने पहुंचे थे तस्कर

0
145

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। क्रेटा कार पर सवार लोग गांजा लूटने के लिए सदर थाना क्षेत्र के पाराडीह-बधार रोड़ पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस बीच पाराडीह-बधार रोड के किनारे बाईक वालो से गांजा लूटना चाह रहा था, तभी हो हंगामा होने लगा और यह देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। उसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंच कर देखा तो चार बाईक में टप बंधा है। जांच में अंदर में गांजा मिला जिसे पुलिस ने जब्त किया। ज्ञात हो कि बाईक वाले अपने दोनो ओर बडे-बडे टप के अंदर गांजा रखते थे और उसके ऊपर प्लास्टिक का समान व चटाई रखे रहते थे। लोगों को लगता था कि उक्त लोग प्लास्टिक का समान व चटाई बेचने आये हैं। लेकिन टप के अंदर गांजा रखता था। इस तरह से लंबी दूरी तय कर गांजा बिहार व अन्य जगहों पर ले जाया करता था।