भाड़ा विवाद को लेकर हुए झड़प में एक गंभीर, चिकित्सकों ने किया रिम्स रेफर

0
163

टंडवा(चतरा)। बीते शुक्रवार देर शाम टंडव थाना क्षेत्र के सेरनदाग में कोयला ढुलाई के भाड़ा को लेकर हुवे आपसी झड़प में 34 वर्षीय विजय साहू के उपर किये गये जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आनन-फानन में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। इस मामले में पीड़ित के भाई ईश्वर साहु ने टंडवा थाने में लिखित आवेदन देकर सेरनदाग निवासी कामख्या साहु, धनिक साहु व नेतलाल साहु तीनों के पिता ललित साव उर्फ गणेश साहू के उपर अचानक धारदार हथियार व लाठी-डंडे से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुवे प्राथमिकी दर्ज कराया है। बहरहाल घायल युवक का ईलाज रांची रिम्स में कराया जा रहा है। जबकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस आरोपियों के धर-पकड़ करने में जुटी हुई है।