
चतरा। जिले के हंटरगंज प्रखंड के कुबा पैक्स अध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह झारखंड राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक मनिंद्र भगत ने दी है। यह निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय के पत्रांक 277 दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को निर्गत पत्र के द्वारा हंटरगंज के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता को दी गई है। लेकिन पत्र निर्गत होने के 50 दिन बाद भी अभी तक पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं दूसरी ओर इसी पत्रांक एवं दिनांक से जारी पत्र के आधार पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा प्रतापपुर प्रखंड के प्रतापपुर पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद मेराज अंसारी तथा बभने पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा संबंधित पैक्स के अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई धान अधिप्राप्ति केंद्र के संचालन में सरकार द्वारा दी गई राशि के समायोजन नहीं होने को लेकर की गई है। ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले जाने को लेकर प्रतापपुर पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद मेराज अंसारी के ऊपर 7888172 रुपया तथा बभने पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार के ऊपर 214130 रुपये के अलावे हंटरगंज प्रखंड के कुबा पैक्स अध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार के उपर 3686394 रुपये के हेरा फेरी का आरोप है। जबकी एक ही नेचर के केस में एक ही पदाधिकारी के निर्देश पर एक प्रखंड में प्राथमिकी दर्ज किया जाना और दूसरे प्रखंड में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जाना समझ से परे है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी का कहना है कि जिला आपूर्ति पदाधिकारी जबरदस्ती दबाव बनाकर हमसे प्राथमिकी दर्ज कराना चाहते हैं, जबकि यह काम उन्हें खुद करना चाहिए। इस वर्ष भी पूर्व की भांति धान अधिप्राप्ति केंद्र खोले जाने को लेकर जिले के 12 प्रखंड से 36 पैक्सों की सूची जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा तैयार कर अनुमोदन के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय को सुपुर्द की गई है। इस सूची में हंटरगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव का नाम सूचीबद्ध है।