सीओ ने अंचल कर्मियों के साथ की बैठक

0
274

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा ने शनिवार को अंचल कर्मियों के साथ बैठक किया। बैठक में सीआई, राजस्व् कर्मचारी को दाखिल खारीज करने, जाती, आवासीय व आय प्रमाण पत्र का आवेदन का अवलोकन कर ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके अलावे राजस्व व भूमि से ंसबंधित अन्य मामलों के शिकायतों पर भी संज्ञान लेने को लेकर दिशा निर्देश दिया। बैठक में सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा, कर्मचारी पप्पू यादव, ऑपरेटर राहुल कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।