
चतरा। जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सत्रह वर्षीय नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में किशोरी के पिता ने लावालौंग थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। जिसमें पिता नें कहा है कि विगत 22 नवंबर को मेरी नाबालिग पुत्री शौच के लिए अपनी सहेली के साथ बाहर गई थी। जहां पहले से घात लगाकर बैठे लावालौंग निवासी कमरूद्दीन अंसारी का पुत्र सोनू अली एवं उसके भाई ने अन्य चार सहयोगियों के साथ मिलकर मेरी पुत्री का बाजबरन अपहरण कर लिया है। बताया गया है कि अपहरण के दौरान किशोरी की सहेली ने बचाव में युवकों के साथ हाथापाई भी की, तो धक्का मारकर किशोरी को लेकर भाग गए। इसके बाद सहेली ने घर आकर घटना की जानकारी दी। जिसके तुरंत बाद खोजबीन शुरू कर दिया। परंतु कहीं पता नहीं चला। किशोरी के पिता का कहना है कि गहनता से खोजबीन करने के बाद पता चला कि सोनु अली मेरी पुत्री को अगवा करके कोलकाता में रखे हुए है। इसके बाद हम अपनी पुत्री को बरामद करने के लिए कोलकाता पहुंचे। लेकिन वहां सोनू ने अपने साथियों का ग्रुप बनाकर हमलोगों के ऊपर ही हमला कर दिया। किसी तरह हम जान बचाकर वहां से भाग निकले। पीड़ित पिता ने अपने पुत्री के जान को भी खतरा बताते हुए सुरक्षित वापस लाने की गुहार लावालौंग थाने में आवेदन देकर की है। वहीं पुलिस भी आवेदन मिलते ही नाबालिग के बरामदगी के लिए जोर-जोर से अभियान शुरू कर दिया है। दुसरी ओर उक्त घटना को लेकर दोनों पक्षों में आंतरिक तनाव की स्थिति बनी हुई है।