मयूरहंड (चतरा)। उपयुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार मिशन 20 के तहत शनिवार को बीडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में करमा बिरहोर (आदिम जनजाति) टोला में विस्तृत सर्वेक्षण कार्य किया गया। ताकि टोले में कमी सरकारी सुविधाओं को बीस दिनों के अंदर पुरा करवाया जा सके। इस दौरान दो दिनों के अंदर बिरहोर परिवारो के घर-घर आर्थिक व विकास का सर्वेक्षण रिर्पाेट उपयुक्त को मुहैया करवाया जाना है। कर्मियों द्वारा बिरहोर परिवारो के आधार कार्ड की स्थिति, राशनकार्ड में नाम, पेंशन स्वीकृति, आवास, वनपटा का दावा, श्रमिक कार्ड, जॉब कार्ड, बैंक खाता, जाति, आवासीय समेत अन्य सुविधाएं की सर्वेक्षण किया गया। ज्ञात हो कि करमा बिरहोर टोला में लगभग चालीस घर बिरहोर परिवार निवास करते हैं। जहां आज भी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है और अधिकांश परिवार टूटे फुटे घरों में रहने को विवश हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सर्वेक्षण से बिरहोर टोला का विकास होता है या केवल सर्वाेक्षण कागजों तक ही रहता है, ऐ तो आने वाला समय ही बताएगा। वहीं इस अवसर पर बीडीओ मनीष कुमार ने लगभग 70 बिरहोर परिवार के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर मुखिया रामनाथ यादव, पीएचडी कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, बीपीओ सतीश कुमार मिश्रा, पंचायत सचिव मनीष कुमार, रोजगार सेवक सुनील कुमार के अलावा बिरहोर परिवार उपस्थित थे।