गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर फुटबॉल मैदान में शनिवार को चतरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तहत जिला क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ हुआ। जिसका उद्घाटन चतरा विधायक जनार्दन पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि गोपाल सहाय, जिला क्रिकेट एसोसिएशन संघ के जिलाअध्यक्ष, जिला क्रिकेट लीग के अध्यक्ष प्रेम राणा, जिला उपाध्यक्ष शुभम सिंह, कोषाध्यक्ष सरोज सिंहा, मुखिया निर्मला देवी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विधायक व जिप उपाध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जिला क्रिकेट लीग मैच में शामिल कई खिलाड़ी सुदूरवर्ती गांव से निकल कर खेल रहे हैं। इस लीग मैच से कोई खिलाड़ी धोनी भी बन सकते हैं। क्रिकेट लीग मैच का पहला मैच गिद्धौर बनाम पिपरवार सीनियर के बीच खेला गया। पिपरवार की टीम ने पहले टॉस जीतकर निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरे गिद्धौर की टीम 14 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं गिद्धौर की तरफ से जिगर कुमार राणा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए महज 14 गेंद में 39 रन ठोक डाले। जिसमें पांच छक्के और दो चौके के शामिल हैं। पिपरवार सीनियर टीम के तरफ से ऋषभ कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किया। ऋषभ कुमार को मैंन ऑफ दी मैच चुना गया। अंपायरिंग की भूमिका मनोज कुमार व ललन कुमार ने निभाई। जबकि स्कोरर की भूमिका शुभम मिश्रा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार कुशवाहा ने किया।