बाइक और स्कूटी में हुई भिड़ंत,दो युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
लोहरदगा। शहरी क्षेत्र के पतरा टोली पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार क़ो बाइक और स्कूटी की सीधी हुई भिड़ंत मे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों के सहायता से प्राथमिक उपचार हेतु लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायलों की पहचान गंगु पाड़ा निवासी संजू उरांव,व दूसरा सालदो उरांव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक संख्या जेएच 05 बिडब्ल्यू-7022 लोहरदगा के रास्ते कुडू की ओर जा रहे थे एवं स्कूटी संख्या जेएच 01 एफ डी 8417 कुडू से लोहरदगा आ रहे थे इसी दौरान पतरा टोली पेट्रोल पंप के समीप बाइक और स्कूटी में सीधी भिड़ंत हो गई, सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे दोनों वाहनों को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी।