करोड़ों की लागत से बन रहे आवासीय भवन निर्माण में भारी अनियमितता, जांच की मांग

0
358

पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से बना रहे आवासीय भवन में इन दिनों भारी अनिमियता बरती जा रही है। ज्ञात हो कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चतरा के द्वारा लगभग 4 करोड़ों रुपए के लागत से भवन निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें संवेदक द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि जब से आवासीय भवन निर्माण को लेकर चाहर दिवारी का निर्माण शुरू किया गया था, उसी समय से जनप्रतिनिधियों ने संवेदक पर अनिमियता बरतने का आरोप लगाया। पर आज तक विभागीय कार्रवाई नहीं की गई। ताजुब की बात यह है कि निर्माण स्थल पर योजना से ंसबंधित बोर्ड तक नही लगाया गया है। साथ ही निमार्ण में धटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। वहीं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सुरेश राम ने इस संबध में पुछे जाने पर बताया कि आवासीय भवन निर्माण में बरती जा रही अनिमियत की जांच की जाएगी। जांचोपरांत जेई व संवेदक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी। हालांकि इस मामले को लेकर कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि संवेदक के खिलाफ विभाग द्वारा कठोर कार्रवाई करने के साथ निर्माण में सुधार किया ताकी कभी भी घटना एवम दुर्घटना ना हो। वहीं पत्थलगड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी कलीन्द्र साहु ने कहा कि मुझे जनप्रतिनिधियों द्वारा जानकारी मिली है की ब्लॉक परिसर में बन रहे आवासीय भवन में अनियमितता बरती जा रही है। सूचना के आलोक में जांच कर विभगा को रिर्पाेट किया जाएगा।