आम्रपाली में यूपी से आये 50 कोल वाहनों को स्थानीय वाहन मालिकों ने खदेड़ा

0
627

टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना में गुरुवार सुबह यूपी समेत अन्य राज्य के दर्जनों बाहरी कोल वाहनों को लगाने के फिराक में जुटे बिचौलियों का मंसूबा विफल हो गया। मामले की भनक लगते हीं एक नंबर बैरियर के समीप विस्थापित प्रभावित हायवा संयोजक मंडली के सदस्यों ने पहुंचकर आक्रोश व्यक्त करते हुवे, मौके से सभी वाहनों को खदेड़ दिया। संयोजक मंडली के अध्यक्ष बिजय साहु ने बताया कि स्थानीय वाहन मालिकों का शोषण यहां थमने का नाम नहीं ले रहा है। लाखों रुपए ट्रांसपोर्टरों द्वारा वर्षों से गबन करने की लिखित शिकायत लगभग छः महीने पूर्व स्थानीय प्रशासन व कोल प्रबंधन से की गई, जो बेअसर साबित हुआ है। वाहन मालिक सुरेश साहु ने  प्रबंधन व प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुवे कहा कि उनके कुनीतियों से स्थानीय कंगाल और बाहरी मालामाल हो रहे हैं। रंजीत महतो ने जोरदार आंदोलन करने के संकेत देते हुवे क्षोभ व्यक्त करते हुवे करो या मरो की स्थिति उत्पन्न होने की बातें कही। सूत्रों की मानें तो बाहरी गाड़ियों के बदौलत कुछ बिचौलिये ट्रांसपोर्टरों से मिलीभगत कर स्थानीय वाहन मालिकों को दरकिनार कर काम करने के फिराक में जुटे हैं।