गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सालिमपुर किरकिरा मैदान में रखे जलाआपूर्ति योजना के होम पाइप को ट्रक में लौड करते पुलिस ने चलाक व उप चालक को धर दबोचा। पुलिस ने ट्रक को भी जप्त कर लिया है। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि बीते 27 नवंबर के रात्रि पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि सालिमपुर किरकिरा मैदान में रखे पाइप को ट्रक में लौड़कर बाहर भेजने के फिराक में लगे हैं अपराधी। सूचना के आलोक में उक्त स्थल पर दलबल के साथ पहुंच कर ट्रक में लदे 44 पाइप के साथ चालक व उपचालक को गिरफ्तार करने के उपरांत गुरुवार को न्यालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार चालक व उपचालक यूपी के सहारनपुर जिला के नूकुड गांव निवासी मोहम्मद जमील का पुत्र समीम व प्रवीण कुमार का पुत्र विकास कुमार है। बताया गया कि रात्रि प्रहरी मोहम्मद जुबेर ने ट्रक की चाबी खींच कर इसकी जानकारी पुलिस को दिया। जिला पूर्ति योजना के साइट अभियंता अफरोज के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर चालक व उपचालक को जेल भेज दिया गया।