सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यालय का उद्घाटन, एक सूत्र में पीरोने का लक्ष्य

0
394

टंडवा (चतरा)। गुरुवार को टंडव प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर चौक के समीप नवनिर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स में सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को हुआ। उद्घाटन से पूर्व  कार्यक्रम में पहुंचे समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन व वैदिक मंत्रोच्चार पूर्वक कार्यालय में प्रवेश किया। प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र पांडेय ने बताया कि ब्राह्मण समाज को एक सूत्र में पीरोते हुवे बेहतर समन्वय और उन्नति के लिए सतत प्रयास किये जायेंगे। मौके पर कामेश्वर पांडेय, विजय चौबे, ईश्वर दयाल पांडेय, प्रकाश पाठक, विजय पांडेय, विजय गिरी, गोविंद तिवारी, अजीत पांडेय, दिलीप चौबे, मिथिलेश पाण्डेय, बैजनाथ पांडेय, सरोज पांडेय, धनंजय चौबे, ब्रजकिशोर पाठक, अरुण पाण्डेय, रामायण पांडेय, शेखर पांडेय, प्रवेश पांडेय, सदानंद पांडेय, प्रवीण पाठक, अरुण पाण्डेय, रितेश पांडेय, रणजीत पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।