वन व पर्यावरण मंत्रालय के डीडीजी ने मगध परियोजना क्षेत्र का दौरा कर कार्य प्रगति व व्यवधानों का लिया जायजा

0
286

 

टंडवा (चतरा)ः बुधवार को टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की कोल परियोजना मगध क्षेत्र के विस्तारीकरण व कन्वेयर कॉरीडोर निर्माण को लेकर भेजे गए विभागीय प्रस्तावों व व्यवधानों के आलोक में स्थल निरीक्षण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के डीडीजी संतोष तिवारी ने किया। इस दौरान अधिकारियों ने सराढू वन क्षेत्र व संरक्षित प्राकृतिक स्थलों की बारीकी से जांच पड़ताल की। वहीं बड़े अधिकारियों के पहुंचने की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण जमा होकर मगध कोल प्रबंधन द्वारा फर्जी तरीके से वन अनापत्ति लिए जाने के मामले से अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि कन्वेयर कॉरीडोर निर्माण के लिए कथित तौर पर वन अनापत्ति हेतु वर्ष 2019 में कराया गया ग्रामसभा पूरी तरह से फ़र्जी है। बताया कि उक्त बैठक में मृतकों की मौजूदगी और निरक्षरों केा हस्ताक्षर समेत बैठक की अध्यक्षता करने वाले व्यक्ति ने भी इंकार कर चुके हैं। डीडीजी के साथ मगध परियोजना के जीएम केके सिन्हा, पीओ नृपेन्द्र नाथ, वनक्षेत्र पदाधिकारी मुक्ति प्रकाश पन्ना समेत कई विभागीय कर्मी व अधिकारी शामिल थे।