झारखण्ड/गुमला: गुमला पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि गुमला-थाना क्षेत्र के आंजन-हिरनाखांड जंगल में सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने के उद्देश्य से भाकपा माओवादियों के द्वारा बम बिछाया गया है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु गुमला पुलिस तथा SSB के संयुक्त टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सर्च करने के क्रम में हिरनाखांड जंगल में बम के होने का सत्यापन हुआ। सर्च अभियान के दौरान पाये गये 02-02 कि0ग्रा0 के 05 जिन्दा केन बम को झारखंड जगुआर की बीडीडीएस टीम द्वारा आज दिनांक 27.11.2024 को विनष्ट किया गया। अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने कहा है कि पुलिस द्वारा गुमला जिला को नक्सल एवं अपराध मुक्त करने हेतु लगातार नक्सल अभियान चलाया जा रहा है। गुमला पुलिस नक्सली संगठनों से अपील करती है कि झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धारा में शामिल हो।