न्यूज स्केल
पटना। बिहार में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक जवान बेटे को उसकी मां के आखों के सामने ही निर्ममता पूर्वक गोली मार कर हत्या कर दी गयी। इस वारदात को बीते रात पटना के दानापुर अंतर्गत भट्टा रोड में अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में की गयी। मारे गये चंदन कुमार की मां मुनि देवी के अनुसार बीते रात मां-बेटे बाइक पर सवार हो एक शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी घर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही बाइक सवार मुकेश और उसका एक साथी रोककर दोनों चंदन की बाइक की तलाशी लेने लगे, तो प्रतिरोध करने पर मुकेश ने चंदन के सीने में गोली मारकर अपने साथी के साथ फरार हो गया। जबकि मौके पर ही चंदन ने दम तोड़ दिया। मृतक की मां ने बताया कि मुकेश ने ऐसा क्यों किया, इसका जवाब उनके पास नहीं है। हालांकि दोनों के बीच कोई लफड़ा-झगड़ा नहीं था। वहीं दानापुर थानेदार प्रशांत कुमार भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि ‘आपसी विवाद का मामला लग रहा है। हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।
बेटे के सीने में मां के सामने ही दाग दी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस
For You