पत्थलगड़ा (चतरा)। रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकर चतरा के सचिव के आदेशानुसार पत्थलगड़ा प्रखंड के नावाडीह में कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पीएलभी मुनीलाल दांगी एवं रविंद्र कुमार के द्वारा ग्रामीणों को विधिक रुप से जागरुक करते हुए नालसा स्कीम, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं, मानव तस्करी, नालसा टॉल फ्री नंबर 15100 एवं 14 दिसंबर 2024 को लगने वाले वर्ष के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित सुलहनीय वादों के निष्पादन कराने से संबंधित जानकारी दी गई।