दो दर्जन ग्रामीण गंभीर बुखार के हुए शिकार, स्थिति नाजुक, एक की हुइ मौत, कैंप लगाकर बिमारों को दिया गया दवा

0
311

कुंदा(चतरा)। जिले के अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा प्रखंड क्षेत्र के नवादा पंचायत अंर्तगत नवादा गांव में गंभीर बुखार से लगभग दो दर्जन लोग ग्रसित हैं। उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार गांव के दिलीप कुमार, योगेंद्र गंझु, सिकंदर गंझु, ब्रह्मदेव कुमार, सविता देवी, अरविंद गंझू, देवंती देवी और छोटू गंझु समेत लगभग दो दर्जन लोग बुखार से पीड़ित हैं। ग्रामीण नें संका व्यक्त करते हुए कहा कि मलेरिया, टाइफाइड या डेंगू भी हो सकता है। ग्रामीणों का कहना है की वीरेन्द्र गंझु की पुत्री प्रिया कुमारी की मौत गंभीर बुखार के कारण हो गई। भाजपा नेता मनोज यादव लोगों को  इलाज करने में मदद कर रहे हैं। वहीं मुखिया के पहल पर लोगों को कैप लगाकर दवाईयां दी जा रही है। प्रभारी डॉक्टर का कहना है लोग डेंगू से ग्रसित नहीं हैं, मलेरिया बुखार से ग्रसित सभी लोगों का उपचार किया जा रहा है। तत्काल उस गांव में कैंप लगाकर दवाइयां दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण समय से दवाई नही ले रहे हैं, जिसके कारण स्थिति सुधार में विलंब हो रहा है।