Sunday, December 1, 2024

जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर बवाल, पथराव व फायरिंग में तीन की मौत, 15 से अधिक पुलिस कर्मी घायल

उत्तर प्रदेश के संभल शहर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार सुबह बवाल हो गया। डीएम-एसपी के साथ एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव तड़के पांच बजे मस्जिद पहुंच कर आसपास के रासतों की नाकेबंदी कर मस्जिद में नाप शुरू की। जिसकी भनक लगने पर भीड़ जमा हुई। लगभग सात बजे भीड़ की ओर से पथराव होने पर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। पुलिस ने उग्र लोगों को भगाया, इस बीच वाहनों में भी आग लगा दी गई। आसपास के जिलों से भी फोर्स बुला ली गई है। फायरिंग औऱ पथराव में तीन की मौत हो गई है। जबकी इस घटना में 15 से अधिक पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं। मृतकों में नईम गाजी, रुमाल खां और बिलाल अंसारी शामिल हैं। लेकिन तीन मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। करीब साढ़े 10 बजे सर्वे टीम लौट गई है। लेकिन, संभल में तनाव की स्थिति बनी हुई है। डीआइजी मुनिराज भी मौके पर पहुंचे। ज्ञात हो कि 19 नवंबर को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में मस्जिद के हरि हर मंदिर होने का दावा किया गया था। कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया और वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश राघव को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। उसी दिन शाम को मस्जिद में वीडियोग्राफी कराई गई थी। शहर की शाही जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा पेश किए जाने के बाद दूसरे चरण का सर्वे रविवार सुबह ही शुरू किया गया था। जैसे ही लोगों को पता लगा मस्जिद की ओर भीड़ पहुंचने लगी सुबह करीब 9ः00 बजे भीड़ को हटाने का प्रयास किया गया तो पहले धक्का मुक्की हुई और बाद में भीड़ ने पथराव कर दिया।

भीड़ भगाने में हुई फायरिंग

पुलिस ने हवाई फायरिंग कर भीड़ को भगाने का प्रयास किया। बताया जाता है की दूसरी ओर से भी फायरिंग की गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच सर्वे पूरा हुआ और विष्णु जैन को बाहर निकाला गया। एसपी कृष्ण कुमार ने कहा है, कि हंगामा सुनियोजित था और हंगामा करने वालों की पहचान की जा रही है। पुलिस वाले घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए भेजा है। ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। न्यायालय के आदेश पर दूसरी बार वकील विष्णु शंकर जैन की अगुवाई में टीम सर्वे करने के लिए जामा मस्जिद के अंदर रविवार तड़के पहुंची थी।

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच संभल जिले में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची सर्वेक्षण टीम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।

जामा मस्जिद से पहले हरिहर मंदिर होने का दावा

स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है वहां पहले हरिहर मंदिर था। स्थानीय प्रशासन के अनुसार विवादित स्थल पर अदालत के आदेश के तहत एडवोकेट कमिश्नर ने दूसरी बार सर्वेक्षण कार्य सुबह सात बजे के आसपास शुरू किया और इस दौरान मौके पर भीड़ जमा होने लगी। हिंदू पक्ष के स्थानीय वकील गोपाल शर्मा बताया कि अदालत में दाखिल उनकी याचिका में कहा गया है कि बाबरनामा और आइन-ए-अकबरी किताब में इस बात का उल्लेख है कि जिस जगह पर आज जामा मस्जिद है वहां कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था। उन्होंने यह भी दावा किया कि मंदिर को मुगल सम्राट बाबर ने 1529 में ध्वस्त कराया था।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page