परीक्षार्थियों की तेज बाईक की टक्कर से हार्डवेयर दुकानदार की हुई मौत

0
723

 

मयूरहंड(चतरा)ः मयूरहंड थाना क्षेत्र के पुराने ब्लॉक कार्यालय के पास दो बाईक की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें घटना स्थल पर ही राज हार्डवर इटखोरी के संचालक सह चोरहा गांव निवासी बाबूलाल राणा पूरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलते हीं थाना प्रभारी रामबृक्ष राम दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घायल दुकानदार को पुलिस वाहन से प्राथमिक उपचार के लिए इटखोरी भेजा और डॉक्टरों ने गहन उपचार के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया। जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक अपने पिछे बुढे मां-पिता के अलावा तीन बेटी व एक बेटा के साथ पत्नी को छोड़ गया। जानकारी अनुसार मृतक मॉडर्न पब्लिक स्कूल उपरौंध से अपने बच्चों का स्कूल फी जमा करा कर स्कूटी से घर वापस लौट रहा था। तभी विपरीत दिशा से तेज गति से बाईक सवार ने सीधी टक्कर मार दी। बाईक सवार स्वामी विवेकानन्द प्लस टू विद्यालय में नवमी कक्षा का परीक्षा देने आए थे। वहीं पुलिस ने फर्द ब्यान के आधार पर मामला दर्ज कर परीक्षा उपरांत तीनो युवकों को हिरासत में लिया। मृतक युवक का अंतिम संस्कार चोरहा स्मशान घाट में की गई। युवक के असमय मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं युवक के आकस्मिक निधन पर राणा समाज तथा हार्डवेयर दुकानदार संचालकों ने शोक जताया।