रामगढ़। पूर्व विधायक ममता देवी जमानत के बाद जेल से बाहर निकलने के उपरांत बुधवार को रामगढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रामगढ़ शहर न्याय यात्रा सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। पटेल चौक पहुंचने पर पूर्व विधायक का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया गया। वहीं पूर्व विधायक समर्थकों को देख भावुक हो गई और उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और वहीं से न्याय यात्रा प्रारंभ हुआ, जिसमें शामिल भारी संख्या में समर्थक पटेल चौक से होते हुए ब्लॉक चौक पहुंचे। ब्लॉक चौक पहुंचने पर महिलाओं के द्वारा आरती उतार कर तिलक लगाकर एवं मीठा खिलाकर पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि मुझे जनता ने हमेसा से प्यार दिया और मैं जनता के हक और अधिकार के लिए आंदोलन करती रहूंगी। वहीं यात्रा सुभाष चौक पहुंचकर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आगे बढ़ा। स्वागत समारोह में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुन्ना पासवान, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, जिला कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी बजरंग महतो, अमित महतो, मुकेश यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संकेत सुमन, एनएसयूआई कार्यकारी अध्यक्ष वजह उल्लाह आदि भारी संख्या में कार्रूकर्ता शामिल थे।