गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बारिसाखी निवासी समाजसेवी राजेंद्र पांडेय 65 वर्र्षीय का निधन शनिवार के अहले सुबह हो गई। दिंवगत करीब 15 दिनों से बीमार चल रहे थे और रिम्स रांची में भर्ती थे। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि दिवंगत राजेंद्र पांडेय जिला कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज के मजबूत स्तंभ रहने के साथ गिद्धौर प्रखंड कमिटी के संरक्षक तथा चतरा जिला कमिटी के कार्य समिति सदस्य रह चुके थे। दिंवगत का अंतिम संस्कार कार्यक्रम बारिसाखीं श्मशान घाट में किया गया। इस दुःख के घड़ी में चतरा जिला कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज गिद्धौर प्रखंड ब्राह्मण समाज गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। दिंवगत पांडेय के निधन से गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। अंतिम संस्कार में समाज के लोगों के साथ गांव व पंचायत के लोगों पहुंचे थे।