भाजपा के कुमार उज्ज्वल ने कहा मेरी नहीं कार्यकर्ताओं की जीत हुई है, सांसद ने कहा जैसी करनी वैसी भरनी

0
572

चतरा। सिमरिया विधानसभा से जीत दर्ज करने वाले चार बार के विधायक रहे उपेंद्रनाथ दास के पुत्र और भाजपा प्रत्याशी कुमार उज्जवल दास ने तीसरी बार कमल खिलाने का काम किया है। वहीं मतगणना परिसर पहुंचे उज्जवल दास ने कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि विधानसभा क्षेत्र के एक-एक कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व में कह चुका हूं कि विधानसभा क्षेत्र के जनता के मान सम्मान की रक्षा ही मेरी प्राथमिकता होगी। उज्जवल दास ने कहा है कि यह भगवान श्री राम की भी जीत है। देश के लोगों का भगवान राम पर भरोसा व कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत जीत हासिल हुई है। वही सांसद कालीचरण सिंह ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार और उनके मंत्री की जैसी करतूत है। जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है। सांसद ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी। मंत्री ने जिले में सायरन बजाने के अलावे कोई काम नहीं किया है। इसी का परिणाम है कि सत्ता के नशे में चूर श्रम मंत्री को मुंहतोड़ जवाब देकर जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से अपना संदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि मैं भी लोकतांत्रिक तरीके से सायरन बजाने का अधिकार रखता हूं, लेकिन मैंने अपना अधिकार और सीमा लांघने का प्रयास नहीं किया है।