विद्युत विभाग के अभियंता ने ऊर्जा मित्रों के साथ की बैठक, दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश, बिजली बिल वसूली पर दिया गया जोर

0
115

हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत जोरी पावर हाउस में गुरुवार को बिजली विभाग के अभियंता हरिमोहन चौधरी के अध्यक्षता में ऊर्जा मित्रों की बैठक हुई। जिसमें अभियंता ने ऊर्जा मित्रों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यालय से लेकर गांवों तक समय से और सही से बिजली बिल उपलब्ध कराएं, इसके पश्चात उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करवाएं। साथ ही उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि मीटर अवश्य लगवाएं, तत्पश्चात ऊर्जा मित्रों को विद्युत संबंधित कार्य को समय से करने का निर्देश दिया। इसके अलावे क्षेत्र में नियमित विद्युत आपूर्ति हेतु ऊर्जा मित्रों को कार्य करने को निर्देश दिया। बैठक में जेई प्रेम दास, सुपरवाइजर पिंटू कुमार, ऊर्जा मित्र मो. जाहिद, महफूज अंसारी, रविंद्र कुमार, राकेश कुमार यादव, पंकज पासवान, प्रगुण कुमार, पवन मिस्री, राजू मिस्री सहित हंटरगंज, कुंदा, प्रतापपुर तीनों प्रखण्ड के ऊर्जा मित्र और विद्युत कर्मी उपस्थित थे।