
चतरा। विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित जिले के सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के बाद जिला प्रशासन मतगणना के तैयारी में लग गया है। वोटों की मतगणना चतरा कॉलेज चतरा में होना है। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। मतगणना के कार्य के सफल संचालन हेतु गुरुवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण हॉल चतरा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार ईवीएम/भीभी पैट मशीन को विहित प्रक्रिया के तहत तथा संबंधित कंट्रोल यूनिट/बैलेट पेपर एवं साविधिक/असाविधिक पैकेट को निर्धारित बक्सा में सीलिंग किये जाने हेतु विधानसभावार प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी/पर्यवेक्षक/ कर्मी को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण 10 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक सभी संबंधित को दिया गया। वहीं इसी प्रशिक्षण भवन हॉल में 2 बजे से मतगणना हेतु मतगणना स्थल पर, मतगणना संबंधी कार्य एवं अन्य मतगणना संबंधी विभिन्न कार्य किये जाने हेतु प्रतिनियुक्त मतगणना पदाधिकार, पर्यवेक्षक व कर्मियों को मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।