
प्रतापपुर (चतरा)। बुधवार शाम प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गणेश जी होटल के समीप ट्रैक्टर के धक्के से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई थी। वहीं दुर्घटना से आक्रोषित परिजन के साथ कुछ ग्रामीण थाना पहुंचे और परिसर में तथा थाना के गेट के पास जमकर हंगामा किया। जिससे कुछ देर थाना परिसर व आसपास विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी। आक्रोशितों की मांग थी की तुरंत ट्रैक्टर को जप्त करने के साथ ट्रैक्टर मालिक को गिरफ्तार किया जाए। तुरंत ऐसा नहीं हो पाने के कारण लोगों ने हंगामा मचाते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया की थाना परिसर में उपद्रव मचाने को लेकर थाना में 32 लोगों को नामजद एवं 50-60 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही साथ दुर्घटना कारित ट्रैक्टर को जप्त कर, ट्रैक्टर मालिक पर भी प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।