कस्तूरबा विद्यालय में मनाया जा रहा जनजातीय गौरव दिवस

0
113

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जनजाति गौरव दिवस मनाया जा रहा है। 15 नवंबर से जनजाति गौरव दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसका समापन 26 नवंबर को होगा। ार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पीत करने केसाथ उनके जीवन की व्याख्या करते हुए की गई है। साथ ही साथ उनके जीवन की उल्लेखनीय कार्य एवं उनके बताए मार्गों के अनुसार बच्चियों द्वारा जनजातीय गौरव दिवस पर र्काक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। 12 दिनों में अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जा रहा है। इस अवसर पर पर्यावरण को शुद्ध रखने पर कार्य करते हुए जल जंगल जमीन की रक्षा करने की बात की गई है। इस संबंध में वार्डन बिंदु पोद्दार ने बताया की उनके बताए हुए निर्देश को आम जनता को भी मानने की जरूरत है। तब आगे का पर्यावरण बचेगा और जल, जंगल व़ जमीन बचाई जाएगी।