
न्यूज स्केल संवाददाता
लातेहार। लातेहार जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड प्रस्तुति कमिटी (जेपीसी) के उग्रवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। उग्रवादियों ने मंगलवार रात हेरहंज थाना क्षेत्र में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे पांच हाइवा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। दहशत फैलाने के लिए 15 से 20 की संख्या में पहुंचे उग्रवादियों ने 10 राउंड फायरिंग भी की। उन्होंने चालकों से भी मारपीट की, इस दौरान एक वाहन के चालक को गोली भी लगी है। उग्रवादियों ने घटनास्थल पर झारखंड प्रस्तुति कमेटी (जेपीसी) उग्रवादी के नाम का एक पर्चा भी फेंक कर घटना की जिम्मेवारी ली है। उग्रवादियों ने लेवी (रंगदारी) के लिए घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि सभी हाइवा वाहन डीवीसी द्वारा संचालित लातेहार स्थित तुबेद कोलियरी से कोयला परिवहन कार्य में लगे थे, जो बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित कुशमाही रेलवे कोयला साइडिंग से कोयला खाली कर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान लात जंगल के पास घात लगाए हथियारबंद उग्रवादियों ने वाहनों को रोका। घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा चालक कुशमाही साइडिंग से कोयला अनलोड कर तुबेद माइंस की ओर लौट रहे थे। उसी समय 15-20 उग्रवादियों ने उन्हें घेर लिया। वहीं हेरहंज थाने को जैसे ही मामले की सूचना मिली थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना स्थल से गोलियों का खोखा बरामद किया है।