*23 नवंबर शनिवार को दोपहर आते- आते शनिदेव महाराज एनडीए या इंडी गठबंधन पर होगें मेहरबान – झारखण्ड की जनता को है इसका इंतजार* * सभी प्रत्याशियों का दिल एक्जिट पोल के बाद कर रहा है धक-धक किसके सर पर बंधेगा ताज*

0
106

झारखण्ड/गुमला – झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 का महापर्व पर दो चरणों में राज्य की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से 13 एवं 20 नवंबर को ईवीएम मशीन में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मत ईवीएम मशीन में वोट देकर कर चुके हैं और सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद कर स्ट्रांग रूम में सील कर दी गई है शनिवार 23 नवंबर को ईवीएम में कैद हुए मतों की मतगणना शुरू हो जाएगा और दोपहर आते-आते शनिदेव महाराज एनडीए या इंडी गठबंधन पर मेहरबान हो रहें हैं लोगों के साथ ही सभी राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों को इसका इंतजार है यहां बताते चलें कि 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और एक्जिट पोल रूझान भी लोगों के सामने पेश हो चूका है हालांकि यह एक्जिट पोल सी वोटर्स को लेकर पेश किया जाता है और यह सही भी हो सकता है और ना भी इसकी कोई गारंटी नहीं होती है लेकिन जैसे ही एक्जिट पोल रूझान आया है सभी प्रत्याशियों का दिल धक-धक कर रहा है और सोचने को मजबुर है कि झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 में झारखण्ड की जनता ने किसके सर पर बांधा है सेहरा और और किसके सर पर होगा ताज इसके लिए झारखंड वासियों सहित सभी राजनीतिक दलों एवं निर्दलीय प्रत्याशी को चुनावी नतीजों का इंतजार है जो 23 नवंबर को मतगणना का दिन है।