आदिम जनजाति परिवार के बीच अनाज का वितरण 

0
105

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जपुआ टोला में निवास करने वाले आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के बीच अंतोदय योजना के तहत उपलब्ध अनाज का वितरण बुधवार को किया गया। टोले में निवास करने वाले 12 बिरहोर परिवारों के बीच अंतोदय योजना के तहत प्रति परिवार 35 किलो चावल, 3 किलो नमक और 1 किलो दाल दिया गया। अनाज का वितरण प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चितरंजन शर्मा के नेतृत्व में किया गया।