गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालयं स्थित छः घरवा सीएलएफ ऑफिस में जेएसएलपीएस से जुड़े कृषक सखी एवं पशु सखी की बैठक बुधवार को एफटीसी अनिल प्रजापति के अध्यक्षता में हुई। बैठक में महीने में किए गए कार्य की समीक्षा करते हुए वर्क डाउन जमा करने के साथ ही लखपति किसान दिदी की सूची तैयार कर लोकोस ऐप के माध्यम से डाउनलोड करने की बात कही गई। वही भीपीआरपी के तहत वार्षिक कार्य की जानकारी ऐप के माध्यम से सक्रिय करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर सीसी सरदार जितेंद्र सिंह, एलएच सीआरपी सुमन वर्मा, बीआरपी विजय रजक, लेखापाल शीला कुमारी, कृषक सखी नीलम कुमारी, सरस्वती कुमारी, रेखा देवी, मालती देवी एवं दर्जनों पशु सखी उपस्थित थी।